- उत्तर प्रदेश पुलिस ने निकाली है 18,912 पदों पर भर्तियां
- 18 से 22 वर्ष तक के उम्मीद्वार कर सकते हैं आवेदन
- UPPBPB के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर कर सकते हैं आवेदन
UPPBPB Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 18912 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन सभी पदों के लिए आने वाले महीनों में परीक्षाएं कराई जाएंगी। 18 वर्ष से 22 वर्ष तक के उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार इन सभी पदों पर आवेदन कर सकते हैं। पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए कुल 9534 पद और पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर (लिपिक) व सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के लिए 1329 पद हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति (UPPBPB) बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 और पुलिस सब इंस्पेक्टर गोपनीय, सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर लिपिक और सहायक उपनिरीक्षक लेखा के 1329 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्यदाई संस्था के चयन की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने आगे बताया कि एमओयूको अनुमोदन के लिए उत्तर प्रदेश शासन को भेज दिया गया है अनुमोदन के बाद परीक्षा का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा।
आरके विश्वकर्मा ने खास बात यह बताई कि जेल वार्डन, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार की भर्ती जो 2016 में 5805 पदों पर होनी थी, उसकी भर्ती परीक्षा 19 और 20 दिसंबर 2020 को कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि आवेदन की तारीख और भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी।