- फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल के दौरान चोटिल हो गए थे एलेक्जेंडर ज्वेरेव
- दायें पैर के टखने ‘लिगामेंट’ में लगी थी चोट
- दो सेट पूरे होने से पहले ज्वेरेव को होना पड़ा था रिटायर
पेरिस: फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में राफेल नडाल के खिलाफ गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण मुकाबले को बीच छोडने वाले एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कहा कि ‘ऐसा लग रहा है’ कि उनके दायें पैर के टखने की कई ‘लिगामेंट’ में चोट है। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह एक विमान के सामने बैसाखी के सहारे खड़े हैं और उनके दायें पैर में चोट से निपटने वाले विशेष तरह के जूते हैं।
लिगामेंट में है गंभीर चोट
उन्होंने लिखा, 'शुरूआती चिकित्सा जांच के आधार पर ऐसा लग रहा है कि मेरे दाहिने पैर के कई लिगामेंट में गंभीर चोट है। मैं आगे की जांच, जल्दी से ठीक होने और सबसे अच्छे तरीके का पता लगाने के लिए सोमवार को जर्मनी के लिए उड़ान भरूंगा।'
सेमीफाइनल के दौरान बेस लाइन पर गिरे, उसके बाद हुए रिटायर
नडाल के खिलाफ मैच में दूसरे सेट के दौरान जर्मनी का यह 25 साल का खिलाड़ी बेसलाइन पर गिर गया और पैर का टखना पकड़कर दर्द से कराहने लगा। ज्वेरेव को फिर व्हीलचेयर की मदद से कोर्ट से बाहर ले जाया गया। कई मिनट बाद वह बैसाखी के सहारे कोर्ट पर आये और कहा कि उन्हें मैच से रिटायर होना पडे़गा।