लाइव टीवी

कोलकाता में खेले जाएंगे आई लीग के सारे मैच: एआईएफएफ

Updated Aug 14, 2020 | 21:37 IST

I-League matches to be held in Kolkata: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कोरोना वायरस के कहर के बाच आई लीग के आयोजन के कार्यक्रम की रूपरेखा साझा कर दी है।

Loading ...
फुटबॉल
मुख्य बातें
  • नवंबर में हो सकता है आई लीग का आयोजन
  • कोलकाता में खेले जाएंगे आई लीग और दूसरी श्रेणी के लीग के सभी क्वालीफायर
  • मौजूदा स्थितियों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए कोलकाता को दी गई है मेजबानी

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इस सत्र में आई लीग और दूसरी श्रेणी के लीग के सभी क्वालीफायर मैच कड़े सुरक्षा और सेहत प्रोटोकॉल के बीच कोलकाता में होंगे।

यह फैसला एआईएफएफ के सीनियर उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता की अध्यक्षता में लीग समिति की ऑनलाइन बैठक में लिया गया। आई लीग नवंबर से शुरू होने की संभावना है जबकि दूसरी श्रेणी के क्वालीफायर अगले महीने के तीसरे सप्ताह में होंगे। दोनों लीग के लिये हालांकि पहले सरकार से मंजूरी लेनी अनिवार्य है।

एआईएफएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'उपलब्ध बुनियादी ढांचे और परिस्थितियों को देखते हुए यह तय किया गया है कि आई लीग और दूसरी श्रेणी के क्वालीफायर के मेजबानी अधिकार आईएफए, कोलकाता को दिये जायें।'

इसमें कहा गया कि खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिये एआईएफएफ जिम्मेदार होगा। लीग विभाग ने मानक संचालन प्रक्रिया तैयार कर ली है जिस पर सख्ती से अमल किया जायेगा।