लाइव टीवी

पुलेला गोपीचंद को आईओसी कोच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार में 'आनरेबल मेंशन'

Updated Feb 09, 2020 | 15:51 IST

Pullela Gopichand: पुलेला गोपीचंद को देश में खेल के विकास के लिये अपनी भूमिका के लिये 2019 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कोच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा है।

Loading ...
Gopchand

नई दिल्ली: भारत के मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को देश में खेल के विकास के लिये अपनी भूमिका के लिये 2019 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कोच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के पुरूष वर्ग में 'आनरेबल मेंशन' से नवाजा गया है। 

आईओसी 'एथलीट एंड एंटूरेज कमिशन्स' ने बयान में कहा, 'मुझे आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि 2019 आईओसी कोच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कारों के पुरूष वर्ग के लिये पुलेला गोपीचंद को 'आनरेबल मेंशन (खेल के विकास में योगदान की सराहना)' से नवाजा गया है।'

उन्होंने कहा, 'पैनल उनके भारत में बैडमिंटन के विकास, खिलाड़ियों को सहयोग देने और ओलंपिक मूवमेंट में उनके योगदान के लिये किये गये प्रयासों को सराहना चाहता है।'