- विंटर ओलंपिंक गेम्स 2022 - बीजिंग (चीन)
- कनाडा के मैक्स पैरेट बने मिसाल, कैंसर को हराया, अब खेल के मैदान में कमाल
- मैक्स पैरेट ने स्नोबोर्डिंग में गोल्ड मेडल जीतकर करोड़ों को प्रेरणा दी
कैंसर के खिलाफ जंग जीतने वाले कनाडा के स्नोबोर्डिंग खिलाड़ी मैक्स पैरेट (Max Parrot) ने सोमवार को यहां शीतकालीन ओलंपिक की स्नोबोर्डिंग स्पर्धा के पुरुष स्लोपस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर वापसी का जश्न मनाया।
पैरेट की जीत का आकर्षण उनकी दूसरी जंप थी। वह जब दूसरे किकर (रैंप) पर पहुंचे तो सीधे जाने की जगह वह कोण लेते हुए वहां पहुंचे और ऐसा करने वाले एकमात्र प्रतिभागी थे। वह इसके बाद पीछे की ओर झुके और उन्होंने 1440 डिग्री का स्पिन लेते हुए लैंडिंग की।
पैरेट ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, ‘‘यह मेरे पूरे करियर की सबसे बड़ी जीत है।’’ प्योंगचैंग ओलंपिक 2018 में रजत पदक जीतने के बाद पैरेट को हॉजकिन लिमफोमा से पीड़ित होने का पता चला था जो कैंसर का प्रकार है। इसके बाद छह महीने में उन्हें 12 बार कीमोथेरेपी करानी पड़ी।
पैरेट ने कहा, ‘‘मुझे इससे लड़ने के लिए सब कुछ छोड़ना पड़ा। मैं नरक जैसी स्थिति से गुजरा। यह पहली बार था जब मैंने अपना स्नोबोर्ड अलमारी को बंद करके रख दिया। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे शेर को पिंजरे में बंद कर दिया गया है।’’ चीन के यू यिमिंग ने इस स्पर्धा का रजत जबकि कनाडा के मार्क मैकमोरिस ने कांस्य पदक जीता।