लाइव टीवी

CWG 2022 में सिल्वर जीतने के बाद लय से भटके श्रीशंकर, डायमंड लीग डेब्यू पर ऐसा रहा लॉन्ग जंपर का प्रदर्शन

Murali Sreeshankar
Updated Aug 11, 2022 | 14:11 IST

Murali Sreeshankar in Diamond League: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने वाले लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर का डायमंड लीग डेब्यू कुछ खास नहीं रहा। वह लय से भटके हुए नजर आए।

Loading ...
Murali SreeshankarMurali Sreeshankar
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
मुरली श्रीशंकर
मुख्य बातें
  • मोनाको डायमंड लीग
  • मुरली श्रीशंकर का पदार्पण
  • छठे स्थान पर रहा एथलीट

मोनाको: राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर डायमंड लीग में पदार्पण के साथ 7.94 मीटर की कूद के साथ छठे स्थान पर रहे। 

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के छह दिन बाद श्रीशंकर ने डायमंड लीग में पदार्पण किया लेकिन अच्छी लय में नहीं दिखे। यहां का मौसम भी लंबी कूद के अनुकूल नहीं था।

श्रीशंकर ने राष्ट्रमंडल खेलों में 8 . 08 मीटर के साथ रजत पदक जीता था। उनका सत्र का और सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 8.36 मीटर रहा है। वह अमेरिका के यूजीन में हुई विश्व चैम्पियनशिप में सातवें स्थान पर रहे थे।

यह भी पढ़ें- CWG 2022: मुरली श्रीशंकर ने रचा इतिहास, बने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता क्यूबा के मेकेल मास्सो ने 8.35 मीटर के साथ जीत दर्ज की। ओलंपिक चैम्पियन यूनान के एम तेंटोग्लू दूसरे और अमेरिका के मार्किस डेंडी तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें- CWG 2022: जानिए मुरली श्रीशंकर ने किसे समर्पित किया लंबी कूद का सिल्वर मेडल