लाइव टीवी

साइकिलिस्ट ने कोच पर लगाया ‘गलत आचरण' का आरोप, SAI ने किया जांच कमेटी का गठन

Updated Jun 06, 2022 | 20:42 IST

राष्ट्रीय टीम के कोच आर के शर्मा पर ‘गलत आचरण' का आरोप लगा है, जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण जांच कमेटी गठन करने के फैसला किया है।

Loading ...
आर के शर्मा के खिलाफ ‘गलत आचरण’ का आरोप।

नई दिल्ली: साइकिलिस्ट मयूरी लुटे ने राष्ट्रीय टीम के कोच आर के शर्मा के खिलाफ ‘गलत आचरण’ का आरोप लगाया है, जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और साइकिलिंग महासंघ ने जांच समिति का गठन किया। मयूरी की शिकायत पर साइ ने जांच के लिए सोमवार को समिति गठित की और भारतीय साइकिलिंग संघ (सीएफआई) इस मामले में अपने खिलाड़ी के साथ खड़ा है। साइ से जारी बयान के मुताबिक, 'साइ को स्लोवेनिया में शिविर के दौरान एक कोच द्वारा साइकिल खिलाड़ी के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायत मिली है। इस कोच की नियुक्ति सीएफआई की सिफारिश पर की गई थी।'

उन्होंने कहा, 'खिलाड़ी की शिकायत के बाद उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए साइ ने उसे तुरंत भारत बुला लिया और मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित की है। मामले को प्राथमिकता से निपटाया जा रहा है और जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा।' यह शिविर 18-22 जून 2022 तक दिल्ली में होने वाली एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए है। सीएफआई ने कहा कि वह अपने खिलाड़ी का पूरा समर्थन कर रहा है।

सीएफआई ने कहा, 'सीएफआई शिकायतकर्ता के साथ खड़ा है। इस मामले से साइ को अवगत करा दिया गया है। हम साइ की समिति के फैसले का पूरा समर्थन करेंगे।' सीएफआई ने भी इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें उसके महासचिव मनिंदर पाल सिंह, केरल साइकिलिंग के अध्यक्ष एसएस सुदीश कुमार महाराष्ट्र साइकिलिंग टीम की मुख्य दीपाली निकम और सहायक सचिव वीएन सिंह शामिल है। भारतीय टीम के बाकी सभी खिलाड़ी, कोच आरके शर्मा के साथ 14 जून को लौटेंगे।