मुख्य बातें
- दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को करीबी मैच में हराया
- दिल्ली की जीत में मंजीत छिल्लर और संदीप नरवाल चमके
- मंजीत छिल्लर ने अंतिम पलों में अंक जुटाकर दिल्ली के पक्ष में मैच मोड़ा
बेंगलुरु: अनुभवी संदीप नरवाल और मंजीत छिल्लर के शानदार प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) को गुरुवार को यहां पटना पाइरेट्स को करीबी मुकाबले में 32-29 से हराया।
पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल अंक बटोरने वाले छिल्लर ने इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी रेड (आक्रमण) और टैकल (रक्षण) से मैच को दिल्ली के पक्ष में कर दिया।
स्टार रेडर नवीन कुमार की गैरमौजूदगी में विजय ने दिल्ली के लिए नौ अंक जुटाए जबकि नरवाल ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए आठ अंक जुटाये। पटना ने मैच के शुरुआती मिनटों में दमदार खेल दिखाया, लेकिन दिल्ली की टीम ने विजय के शानदार खेल से वापसी करने में सफल रही।
इसके बाद नरवाल और छिल्लर ने अपने अनुभव का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया।