बर्मिंघम: भारत के 23 वर्षीय युवा पहलवान दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद ईनाम को कड़े मुकाबले में 3-0 के अंतर से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है। पाकिस्तानी पहलवान को दीपक ने कोई मौका नहीं दिया। यह भारत का कुश्ती में तीसरा गोल्ड और चौथा कांस्य पदक है।
इस गोल्ड मेडल के साथ ही भारत पदक तालिका में स्कॉटलैंड को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत का यह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में नौवां गोल्ड मेडल है।
दीपक पूनिया ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला अंक पाकिस्तान के पहलवान को सर्कल से बाहर निकालकर हासिल किया। इसके बाद पैसेविटी का एक अंक पाकिस्तानी पहलवान के डिफेंसिव होने की वजह से हासिल कर लिया और 2-0 की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। पहला राउंड दीपक की इसी बढ़त के साथ समाप्त हो गया। दूसरे राउंड में भारत को एक अंक और सर्कल से बाहर मोहम्मद ईनाम को बाहर करके हासिल कर लिया और 3-0 की बढ़त बना ली। यही जीत अंत में निर्णायक साबित हुई।