तस्वीर साभार: BCCL
लंदन: खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार आनलाइन अभद्र व्यवहार के विरोध में इंग्लैंड की फुटबॉल लीग सोशल मीडिया के चार दिवसीय बहिष्कार के लिए एकजुट हैं।फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का बहिष्कार अगले शुक्रवार को शुरू होगा और सोमवार तक जारी रहेगा। इस दौरान पुरुष और महिला पेशेवर मुकाबलों का एक पूरा दौर खेला जाएगा।
सोशल मीडिया के बहिष्कार में फुटबॉल एसोसिएशन (एफए), प्रीमियर लीग, इंग्लिश फुटबॉल लीग, महिला सुपर लीग, महिला चैंपियनशिप के अलावा खिलाड़ी, मैनेजर और रैफरियों की इकाइयां तथा भेदभाव रोधी समूह किक इट आउट शामिल है।
संयुक्त बयान के अनुसार, ‘‘यह बहिष्कार दर्शाता है कि इंग्लैंड फुटबॉल एकजुट होकर जोर दे रहा है कि सोशल मीडिया कंपनियों को आनलाइन नफरत को खत्म करने के लिए अधिक प्रयास करने चाहिए। भेदभाव के खिलाफ लोगों को शिक्षित करना भी महत्वपूर्ण है।’’