- चोटिल हुए लीवरपूल के खिलाफ एड्रियन
- फैन की वजह से टखने में लगी चोट
- साउथैम्टन के खिलाफ मैच में खेलना मुश्किल
लीड्सः लीवरपूल के गोलकीपर एड्रियन प्रीमियर लीग में शनिवार को साउथैम्पटन में खेले जाने वाले मुकाबले में शायद ही खेलेंगे। लीवरपूल के मैनेजर जर्जन क्लॉप ने खुलासा किया है कि एड्रियन के टखने में चोट आई है और इसकी वजह मैच या अभ्यास नहीं बल्कि एक फैन ने उन्हें चोटिल कर दिया है। गौरतलब है कि एड्रियन को प्रीमियर लीग के पहले मैच में एलिसन बेकर की जगह उतारा गया था। बेकर भी चोटिल हुए थे।
लीवरपूल के मैनेजर जर्जन क्लॉप ने गोल डॉट कॉम से बातचीत करते हुए इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि जब सोशल मीडिया की दुनिया में हम सब एक साथ हैं, तब भी एक फैन उछलकर आता है और उस दौरान एड्रियन का टखने चोटिल कर देता है। अभी उनके टखने में सूजन है, आगे देखना होगा कि क्या रिपोर्ट आती है।'
गुरुवार को लीवरपूल ने यूएफा सुपर कप में चेल्सी फुटबॉल क्लब को रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में मात दी थी। जर्जन क्लॉप ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि हम अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं लेकिन कृपया वो ऐसी चीजें ना करने से खुद को रोकें। ये मजाक नहीं है। मुझे अच्छा लगता है कि स्टेडियम में फेंस नहीं होती है लेकिन फैंस को भी कुछ जिम्मेदारी लेनी होगी।'