लाइव टीवी

विश्व कप क्वालीफाइंग: डोपिंग के कारण दो फुटबॉलर पर गिरी गाज, फीफा ने लगाया सख्त बैन

Updated Aug 15, 2022 | 18:47 IST

FIFA bans 2 players for doping: फीफा ने अल सल्वाडोर और जिबूती के खिलाड़ी पर सख्त बैन लगाया है। दोनों विश्व कप क्वालीफाइंग में डोपिंग के दोषी पाए गए थे।

Loading ...
फीफा
मुख्य बातें
  • दो फुटबॉलर पर गिरी गाज
  • डोपिंग के कारण लगा बैन
  • पिछले साल हुआ था टेस्ट

ज्यूरिख: विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था-फीफा ने विश्व कप क्वालीफाइंग के दौरान डोपिंग के दोषी पाए गए दो खिलाड़ियों पर चार साल का प्रतिबंध लगाया है। 

फीफा ने सोमवार को बयान में कहा कि अल सल्वाडोर के फॉरवर्ड एरिक एलेजांद्रो रिवेरा का पिछले साल आठ सितंबर को कनाडा से 3-0 से हारने के बाद परीक्षण किया गया और उन्हें स्टेरॉयड क्लॉस्टेबोल के सेवन का दोषी पाया गया।

जिबूती के साबरी अली मोहम्मद का 12 नवंबर को अल्जीरिया से 4-0 की हार के बाद किया गया परीक्षण टेस्टोस्टेरोन के लिए पॉजिटिव पाया गया। दोनों खिलाड़ियों को तब अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था। 

फीफा ने अब कहा है कि रिवेरा को पांच अक्टूबर 2025 जबकि मोहम्मद को 11 जनवरी 2026 तक निलंबित किया गया है। अल सल्वाडोर और जिबूती दोनों देश विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।

यह भी पढ़ें: 'ज्‍यादा ध्‍यान मत दो', फीफा प्रतिबंध की धमकी पर सुनील छेत्री ने खिलाड़‍ियों को दिया अहम संदेश