ज्यूरिख:फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेंटिनो ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी मैच के लिये एक भी व्यक्ति की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता और विश्व फुटबॉल की नियामक ईकाई कोरोना वायरस महामारी के बीच राष्ट्रीय महासंघों की मदद कर सकेगी। दुनिया भर में शीर्ष फुटबॉल लीग और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिये गए हैं।
इनफैंटिनो ने कहा कि सुरक्षित माहौल होने पर ही खेल बहाल हो सकेगा। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, 'हमारी प्राथमिकता, हमारा सिद्धांत इस समय यही है कि सेहत सबसे पहले आती है और हर किसी को इसका अनुसरण करना चाहिये। कोई मैच या कोई टूर्नामेंट इतना बड़ा नहीं कि एक भी जान जोखिम में डाली जाये।'
उन्होंने कहा, 'जर्मन बुंडेस्लिगा मई में दर्शकों के बिना शुरू होने की खबरे हैं। खिलाड़ी अभ्यास पर लौट रहे हैं। लेकिन अगर हालात सौ प्रतिशत सुरक्षित नहीं है तो प्रतिस्पर्धायें बहाल करना गैर जिम्मेदाराना होगा।'
उन्होंने कहा, 'जोखिम लेने से अच्छा है कि इंतजार किया जाये। जिन राष्ट्रीय फुटबाल संघों की आर्थिक हालत खराब है, फीफा उन्हें आपात राहत कोष से मदद देगा। यह हमारा पैसा नहीं, फुटबाल का पैसा है और जरूरत के समय के लिये ही है।'