तस्वीर साभार: Twitter
इग्नेसियो कमाचो
वोल्फस्बर्ग (जर्मनी): स्पेन और एटलेटिको मैड्रिड के पूर्व मिडफील्डर इग्नेसियो कमाचो ने चोट से नहीं उबर पाने के कारण सोमवार को फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। तीस वर्षीय कमाचो 2017 में वोल्फस्बर्ग की तरफ से जर्मन कप के दौरान चोटिल हो गए थे।
उनके टखने में चोट लगी थी। इसके बाद उनके पांच आपरेशन किये गये थे। उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच सितंबर 2018 में खेला था। कमाचो ने कहा, 'यह आसान नहीं था। पिछले तीन वर्षों में दर्द मुझे हर दिन परेशान करता रहा और आखिर में उसने मुझे करियर जारी नहीं रखने दिया।'
कमाचो के रहते हुए एटलेटिको ने 2010 में यूरोपा लीग का खिताब जीता था। उन्होंने स्पेन की तरफ से जर्मनी के खिलाफ 2014 में एक मैच खेला था।