- हॉकी इंडिया ने अपनी सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की
- इन टूर्नामेंटों का कार्यक्रम पहले भी बदल दिया गया था
- लॉकडाउन बढ़ने के कारण अब इन्हें फिर स्थगित कर दिया गया है
नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी रोकने के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ने के कारण हॉकी इंडिया ने भी मंगलवार को अपनी सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया। इन टूर्नामेंटों का कार्यक्रम पहले भी बदल दिया गया था और नये कार्यक्रम के अनुसार इनका आयोजन 29 अप्रैल से तीन जुलाई के बीच होना था, लेकिन अब उन्हें स्थगित कर दिया गया है।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, 'हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों, प्रशंसकों और अधिकारियों सहित सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वार्षिक राष्ट्रीय चैंपियनशिपों को स्थगित करने का फैसला किया है। इन टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित किया गया है और भारत में कोविड-19 की स्थिति के आधार पर हम नयी तिथियों की घोषणा करेंगे।'
जिन राष्ट्रीय चैंपियनशिपों को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित किया गया है, उनमें दसवीं जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, रांची, झारखंड (बी और ए डिवीजन), दसवीं जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, चेन्नई, तमिलनाडु (बी और ए डिवीजन), दसवीं सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, हिसार, हरियाणा (बी और ए डिवीजन), दसवीं सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, इंफाल, मणिपुर (बी और ए डिवीजन) और दसवीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, गुवाहाटी, असम (बी डिवीजन) शामिल हैं।
साई में भी तीन मई तक नहीं चलेंगे प्रशिक्षण केंद्र
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के देश भर के सभी प्रशिक्षण शिविर तीन मई तक स्थगित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये राष्ट्रीय लॉकडाउन में विस्तार की घोषणा करने के बाद यह फैसला किया गया। साई सूत्रों ने प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद मंगलवार को पीटीआई से कहा, 'राष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण साई के सभी शिविरों को 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था। हम 14 अप्रैल के बाद आगे के बारे में फैसला करने पर विचार कर रहे थे लेकिन अब जबकि राष्ट्रीय लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है तो शिविर भी तीन मई तक स्थगित रहेंगे।'
भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों को हालांकि साई हॉस्टलों में रहने की अनुमति दी जाएगी। चोपड़ा पिछले महीने तुर्की से लौटने के बाद एनआईएस पटियाला में हैं। सूत्रों ने कहा, 'जो खिलाड़ी साई बेंगलुरू और पटियाला में हैं, वे पूर्व की तरह वहीं रहेंगे।' कोरोना वायरस के कारण भारत में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10,000 से अधिक लोग संक्रमित पाये गये हैं।