- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 - बॉक्सिंग
- मुक्केबाज अमित पंघल ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
- भारत के लिए एक और पदक पक्का किया
CWG 2022, Boxing, Amit Panghal: भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने पुरुषों के 51 किलोग्राम (फ्लाइवेट) वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही अमित ने भारत के लिए एक पदक पक्का करा दिया है। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाड़ी को मात दी।
अमित पंघल ने पुरुषों के 51 किलोग्राम फ्लाइवेट वर्ग में स्कॉटलैंड के मुक्केबाज लेनन मुल्लीगन को मात दी। अमित ने इस मैच में अंक के आधार पर 5-0 से जीत दर्ज की। उनको रेफरी पैनल की सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया।
पहले राउंड में एक जज ने अमित के पक्ष में 9-10 से दिए फैसले के अलावा हर राउंड में अमित अपने विरोधी मुक्केबाज पर भारी पड़ते नजर आए। भारत के इस 26 वर्षीय मुक्केबाज ने इससे पहले राउंड ऑफ 16 में भी 5-0 से मुकाबला अपने पक्ष में करते हुए क्वार्टर्स में जगह बनाई थी।