- एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप 2021
- भारत और कनाडा के बीच मुकाबले में मेजबान भारतीय हॉकी टीम रही हावी
- जूनियर भारतीय हॉकी टीम ने कनाडा को 13-1 से करारी शिकस्त दी
Junior Hockey World Cup 2021: पहले मैच में मिली अप्रत्याशित हार से उबरते हुए गत चैम्पियन भारत ने जूनियर हॉकी विश्व कप के ‘करो या मरो’ के मैच में बृहस्पतिवार को कनाडा को 13-1 से हरा दिया। भारत को पहले दिन फ्रांस ने 5-4 से शिकस्त दी थी। लगातार दूसरे दिन खेलते हुए भारतीय टीम ने आज शुरू ही से आक्रामक तेवर अपनाये और कनाडा को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
दर्शकों के बिना कलिंगा स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत के लिये संजय ने एक बार फिर हैट्रिक (17वां, 32वां, 59वां मिनट) लगाई। उनके अलावा अराइजीत सिंह हुंडल ने भी तीन गोल (40वां, 50वां, 51वां मिनट) दागे। उत्तम सिंह (छठा और 47वां मिनट)और शारदानंद तिवारी (35वां और 53वां) ने दो दो गोल किये जबकि कप्तान विवेक सागर प्रसाद ने आठवें, मनिंदर सिंह ने 27वें, अभिषेक लाकड़ा ने 55वें मिनट में गोल किये।
कनाडा के लिये एकमात्र गोल 30वें मिनट में टार्डिफ क्रिस्टोफर ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। इससे पहले अन्य मैचों में अर्जेंटीना ने मिस्र को 14-0 से, नीदरलैंड ने कोरिया को 12-5 से, स्पेन ने अमेरिका को 17-0 से, फ्रांस ने पोलेंड को 7-1 से हराया। भारत को अब शनिवार को पोलैंड से खेलना है।