लाइव टीवी

Tokyo Olympics Today, 28th July: जानिए, ओलंपिक में छठे दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Updated Jul 28, 2021 | 18:10 IST

India in Tokyo Olympics Day 6: टोक्यो ओलंपिक के छठे भारत के कई खिलाड़ियों को शिकस्त का सामना करना पड़ा। जानिए बुधवार को खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा?

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
पूजा रानी और इचराक चैब
मुख्य बातें
  • टोक्यो ओलंपिक 2021 छठा दिन
  • कई भारतीय खिलाड़ियों को हार मिली
  • सिंधू ने प्री क्वार्टर फाइनल में रखा कदम

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक खेलों के पांचवें दिन भारत का प्रदर्शन इस प्रकार रहा।

तीरंदाजी:

तरूणदीप राय ने उक्रेन के ओलेक्सी हुनबिन को पुरूषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले दौर में 6-4 से हराया। दूसरे दौर के शूट आफ में इस्राइल के इते शैननी से हारे।

प्रवीण जाधव ने रूसी ओलंपिक समिति के गालसान बी को पहले दौर में 6-0 से हराया लेकिन दूसरे दौर में अमेरिका के ब्राडी एलिसन से 0-6 से हारे।

दीपिका कुमारी ने महिलाओं के व्यक्तिगत वर्ग के पहले दौर में भूटान की करमा को 6-0 से हराया। दूसरे दौर में अमेरिका की जेनिफर मुसिनो फर्नांडिज को 6-4 से मात दी।


बैडमिंटन:

पीवी सिंधू ने महिला एकल वर्ग के ग्रुप जे के मैच में हांगकांग की एन चियुंग को 21-9, 21-16 से मात दी। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

बी साइ प्रणीत को नीदरलैंड के एम कालजोउ ने 21-14, 21-14 से हराया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम।


मुक्केबाजी:

पूजा रानी ने अल्जीरिया की इचराक चैब को महिलाओं के 75 किलोवर्ग में हराया।


हॉकी:

भारतीय महिला टीम पूल ए के मैच में ब्रिटेन से 1-4 से हारी।


नौकायन:

अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह पुरूषों के लाइटवेट डबल स्क्लस में छठे स्थान पर , पदक दौड़ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके।


सेलिंग:

केसी गणपति और वरूण ठक्कर पुरुषों की स्किफ 49 में 18वें स्थान पर रहे।