तस्वीर साभार: Twitter
नई दिल्ली: भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज खिताब अपने नाम कर लिया है। सेन ने उलटफेर करते हुए डेनमार्क के दूसरी सीड विक्टर स्वेंड्सन को सीधे सेटों में 21-14 21-15 से मात दी। उन्होंने फाइनल मुकाबला महज 34 मिनट में जीत लिया।
सेन फाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही स्वेंड्सन के खिलाफ सहज नजर आए। उन्होंने दोनों गेमों में डेनमार्क के खिलाड़ी को लय नहीं पकड़ने दी। सेन ने नेट पर बेहतरीन खेल दिखाया तो वहीं उनके स्मैश भी दमदार रहे।
उभरते हुए खिलाड़ी सेन ने किम ब्रुन को सीधे गेम में हराकर बेल्जियन अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर के पुरुष एकल फाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में हालांकि, सेन को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। सेन ने ब्रुन को 21-18, 21-11 से शिकस्त दी थी।