लाइव टीवी

भारत के दिग्गज स्नूकर व बिलियर्ड्स चैंपियन पंकज आडवाणी कोविड-19 से संक्रमित

Pankaj Advani covid-19 infected
Updated Jan 10, 2022 | 18:17 IST

Pankaj Advani tested positive for covid-19: भारत के दिग्गज स्नूकर व बिलियर्ड्स चैंपियन पंकज आडवाणी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सबसे अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।

Loading ...
Pankaj Advani covid-19 infectedPankaj Advani covid-19 infected
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पंकज आडवाणी (फाइल)
मुख्य बातें
  • पंकज आडवाणी कोविड-19 से संक्रमित हुए
  • कई बार के स्नूकर और बिलियर्ड्स विश्व चैंपियन हैं पंकज आडवाणी
  • लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की

कई बार के विश्व स्नूकर एवं बिलियर्ड्स चैंपियन पंकज आडवाणी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इस दिग्गज क्यू खिलाड़ी ने सोमवार को पीटीआई को इस संदर्भ में जानकारी दी।

आडवाणी ने कहा, ‘‘मैं सभी कोविड पाबंदियों का सामना कर रहा था लेकिन इसके बावजूद संक्रमित हो गया। कोविड की तीसरी लहर में हम सभी को अतिरिक्त सतर्क रहना होगा। मैंने दवाइयां ली हैं और मुझे लगता है कि मुझे उबरने में और नियमित कामकाज दोबारा शुरू करने में एक हफ्ते का समय लगेगा।’’

मुंबई महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों में शामिल है और ग्रेटर मुंबई नगर निगम की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को मुंबई में 19474 नए मामले आए हैं।