तस्वीर साभार: YouTube
Tokyo Olympic Indian Theme song (video grab- SAI)
मुख्य बातें
- टोक्यो ओलंपिक 2020
- भारत का ओलंपिक थीम सॉन्ग हुआ लॉन्च
- मोहित चौहान ने दी है भारत के ओलंपिक थीम गान को आवाज
भारत ने जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले बुधवार को अपना ‘अधिकारिक ओलंपिक थीम गान’ लांच किया। खेल मंत्री किरेन रीजीजू इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें इसके अध्यक्ष, महासचिव, उप दल प्रमुख, खेल सचिव और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक मौजूद थे।
मोहित चौहान ने यह ‘थीम’ गान तैयार है जिसका शीर्षक ‘लक्ष्य तेरा सामने है’ और उन्होंने इसे गाया भी है। तोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे जिसके लिये अभी तक 100 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है।