- 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 के बीच होगा ओलंपिक का आयोजन
- आईओए ने इसके लिए नए सिरे से क्वालीफिकेशन की नई समय सीमा तय की है
- अब अंतरराष्ट्रीय महासंघ अपनी क्वालीफिकेशन अवधि नए सिरे से तय करेंगे
लुसाने: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफिकेशन की नयी समय सीमा 29 जून 2021 तय की है। कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित किये गए हैं। सभी राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्षों, महासचिवों और अभियान प्रमुखों को भेजे गए पत्र में आईओसी निदेशक (एकजुटता और एनओसी संबंध) जेम्स मैकलियोड ने यह जानकारी दी।
दो अप्रैल को लिखे पत्र में संशोधित खेल प्रविष्टियों की समय सीमा पांच जुलाई 2021 तय की गई है। मैकलियोड ने लिखा, 'क्वालीफिकेशन की नयी समय सीमा 29 जून 2021 है। अंतरराष्ट्रीय महासंघ अपनी क्वालीफिकेशन अवधि तय कर सकते हैं जो इससे पहले की होनी चाहिये।'
उन्होंने कहा, 'हम समझते हैं कि इस समय तारीखों और स्थानों को लेकर ब्यौरा नहीं दिया जा सकता। कोरोना वायरस के प्रभाव और इससे संबंधित पाबंदियों पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी।' उन्होंने यह भी कहा कि जिन खेलों में कोटा रैंकिंग पर निर्भर करता है, अंतरराष्ट्रीय महासंघों को नयी रैंकिंग समय सीमा निर्धारित करने का पूरा अधिकार होगा।