लाइव टीवी

मिल्खा सिंह आईसीयू से बाहर आए, हालत स्थिर, लेकिन अब पत्नी भी अस्पताल में हुईं भर्ती

Milkha Singh
Updated May 26, 2021 | 20:53 IST

Milkha Singh medical update: कोविड से जूझ रहे 91 वर्षीय भारत के महान पूर्व एथलीट मिल्खा सिंह अब आईसीयू से तो बाहर आ गए हैं लेकिन अब उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती हो गई हैं।

Loading ...
Milkha SinghMilkha Singh
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Milkha Singh
मुख्य बातें
  • मिल्खा सिंह आईसीयू से बाहर आए, हालत स्थिर
  • कोविड से जूझ रहे हैं महान पूर्व धावक मिल्खा सिंह
  • अब पत्नी भी अस्पताल में हुईं भर्ती

महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह कृत्रिम ऑक्सीजन पर हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है और बुधवार को उन्हें अस्पताल के आईसीयू से बाहर निकाला गया जहां उनका कोविड निमोनिया का उपचार चल रहा था। आईसीयू से बाहर निकाला जाना उनके हालत में सुधार का संकेत है।

मिल्खा सिंह की 82 वर्षीय पत्नी और भारतीय वॉलीबाल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर को कोविड निमोनिया के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुधवार को मोहाली के उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके पति का इलाज चल रहा है।

मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ने अपडेट में कहा, ‘‘मिल्खा सिंह कृत्रिम आक्सीजन पर ही हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। हालांकि वह कमजोर हैं और हम उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह अपने खाने की मात्रा में इजाफा करें।’’

अस्पताल ने कहा, ‘‘आज हम उन्हें आईसीयू से निकालकर कमरे में लाए जहां उन्हें उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह के साथ रखा गया है जिन्हें कोविड निमोनिया के कारण आज अस्तपाल में भर्ती कराया गया।’’

अस्पताल ने कहा, ‘‘दोनों का करीबी निरीक्षण किया जा रहा है।’’ मिल्खा सिंह के परिवार के जब सभी सदस्यों का वायरस के लिए परीक्षण किया गया था तो निर्मल कौर नेगेटिव आई थी।

पिछले बुधवार को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिल्खा सिंह को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दिन वह कोविड निमोनिया से पीड़ित पाए गए थे।