लंदन: नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में शुक्रवार को एलेक्सांद्र ज्वेरेव को हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाई। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने ओ2 एरेना में ज्वेरेव पर 6-3, 7-6 की जीत के साथ जर्मनी के खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया।
जोकोविच अब शनिवार को डोमीनिक थीम से भिड़ेंगे। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी की नजरें अब रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला छठा खिताब जीतने पर टिकी हैं। जोकोविच अगर खिताब जीतते हैं तो 2015 के बाद यह उनका पहला खिताब होगा।
इससे पहले विश्व के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। नडाल ने मौजूदा विजेता ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हरा कर अंतिम-4 में प्रवेश किया। नडाल ने सितसिपास को 6-4, 4-6, 6-2 से मात दी थी। यह मैच दो घंटे पांच मिनट तक चला। नडाल ने छठी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।