- विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को मात देने वाले 16 वर्षीय आर प्रज्ञानानंद को पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है
- पीएम मोदी ने कहा हमें आपकी उपलब्धि पर है गर्व
- भारत के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से मिल रहे हैं प्रज्ञानानंद को बधाई संदेश
नई दिल्ली: शतरंज के मौजूदा विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को बुधवार को पटखनी देने वाले भारत के 16 वर्षीय खिलाड़ी प्रज्ञानानंद की सफलता डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। इस युवा भारतीय शतरंज खिलाड़ी के मुरीदों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो गए हैं। पीएम मोदी ने भारत के युवा चेस स्टार को ट्वीट करके बधाई दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, हम सभी युवा प्रतिभाशाली आर प्रज्ञानानंद की सफलता से हर्षित हैं। शतरंज के प्रख्यात चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ जीत पर हमें गर्व है। मैं प्रतिभाशाली प्रज्ञानानंद को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तेज ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में शतरंज के दिग्गज मैग्नस कार्लसन को हराने वाले शतरंज के खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद को बधाई दी।
पीएम मोदी से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, अभिनेता कमल हासन, तमिनलाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के महारथी युवा प्रज्ञानानंद की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दे चुके हैं।
यह प्रदर्शन था जादूई
सचिन तेंदुलकर ने भी युवा शतरंज खिलाड़ी को बधाई देते हुए कहा था, 'प्रज्ञानानंद के लिए यह एक शानदार एहसास होगा। वह महज 16 साल के हैं और उन्होंने एक बेहद ही अनुभवी और बड़े खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया है और वो भी काले मोहरों के साथ खेलकर। यह वाकई जादुई था। भविष्य के लंबे और सफल करियर के लिए शुभकामनाएं। आपने भारत को गौरवान्वित किया है!'
कमल हासन ने ट्विटर पर तमिल में लिखा, 'मैग्नस कार्लसन दुनिया के नंबर एक शतरंज चैंपियन हैं। उन्होंने पांच बार विश्व चैंपियन का खिताब जीता है। प्रज्ञानानंद, (जो सिर्फ 16 साल के हैं) ने उन्हें हरा दिया है। उन्होंने तमिलनाडु को गौरवान्वित किया है। मेरी ओर से हार्दिक बधाई।'
पूरी दुनिया को चौंका दिया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, 'तमिलनाडु के 16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद को मेरी हार्दिक बधाई, जिन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी कार्लसन को हराकर दुनिया को चौंका दिया है। उनकी प्रशंसा की है। आपको और भी कई जीत मिले।'
प्रज्ञानानंद की उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि मैग्नस को हराने वाले भारतीय विश्वनाथन आनंद और पी. हरिकृष्ण हैं। अब इस विशिष्ट सूची में युवा प्रज्ञानानंद का नाम भी दर्ज हो गया है।