इटली के क्लब जुवेंटस से खेलने वाले स्टार पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर कोविड-19 को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया है।
दुनिया के शीर्ष फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को विश्राम के दो दिन पहाड़ों में बिताना महंगा पड़ सकता है क्योंकि उन्होंने इस बीच कोरोना वायरस से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया।
जुवेंटस का यह स्टार ओर उनकी पार्टनर जियोर्जिना रोड्रिग्स ने मंगलवार और बुधवार के दिन उत्तर पश्चिम इटली के वाले डि ऑस्टा क्षेत्र में कोरमायुर में बिताये थे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया।
रोनाल्डो पास के क्षेत्र पीडमोंट में रहते हैं और कोरोना वायरस के वर्तमान नियमों के अनुसार अपने दूसरे घर में जाने जैसे विशिष्ट मामलों को छोड़कर दो क्षेत्रों की यात्रा करना प्रतिबंधित है। रिपोर्टों के अनुसार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।