- पंजाब में नशे के कारण हुई एक उभरते खिलाड़ी की मौत
- बॉक्सर कुलदीप सिंह ने नशे का ओवरडोज इंजेक्शन लिया था
- 2 बार राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत चुके थे कुलदीप सिंह
बठिंडा: नेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप सिंह की नशे की वजह से मौत हो गई है। 5 बार मेडल जीत चुके कुलदीप सिंह ने गोल्ड मेडल भी जीते थे। बीती रात तलवंडी साबो के खेत में खिलाड़ी कुलदीप सिंह की लाश मिली तो हाहाकार मच गया। हेरोइन ( चिट्टे ) की ओवरडोज के कारण कुलदीप सिंह की मौत हुई है लाश के पास से इंजेक्शन भी बरामद हुआ है।
2 बार जीता था गोल्ड
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिय़ा है और पोस्टमार्टम के लिए तलवंडी साबो ले जाया गया है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात करने में जुट गई है। एक उभरते खिलाड़ी की नशे के कारण हुई मौत से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। अंडर 17 और अंडर 19 में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत चुके कुलदीप सिंह बॉक्सिग का होनहार खिलाड़ी था तथा वह एक कांस्य पदक भी जीत चुका है। लेकिन कहते हैं ना कि संगत अच्छी हो तो बुरे से बुरा शख्स भी सुधर जाता है और अच्छा-खासा शख्स भी बिगड़ जाता है, यही कुलदीप के साथ हुआ।