लाइव टीवी

Malaysia Open: पीवी सिंधू ने कड़े संघर्ष के बाद क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई, प्रणय की आसान जीत

PV Sindhu
Updated Jun 30, 2022 | 14:24 IST

PV Sindhu in quarter finals of Malaysia Open: भारत की स्‍टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने मलेशिया ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधू को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। एच एस प्रणय ने भी क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

Loading ...
PV SindhuPV Sindhu
पीवी सिंधू
मुख्य बातें
  • पीवी सिंधू ने फिटायापोर्न चेईवान को 57 मिनट में हराया
  • एचएस प्रणय ने चाउ टिएन चेन को आसानी से हराया
  • पीवी सिंधू का क्‍वार्टर फाइनल में सामना ताइ जू यिंग से होगा

कुआलालंपुर: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गुरुवार को यहां थाईलैंड की फिटायापोर्न चेईवान को हराकर महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने थाईलैंड की अपनी प्रतिद्वंद्वी को दूसरे दौर के 57 मिनट चले मुकाबले में 19-21 21-9 21-14 से हराया। सातवीं वरीय भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से भिड़ेंगी।

दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय भी पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने चौथे वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 21-15 21-7 से हराया। थॉमस कप में भारत की एतिहासिक खिताबी जीत के नायकों में शामिल गैरवरीय प्रणय अगले दौर में इंडोनेशिया के सातवें वरीय जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे।