लाइव टीवी

पीवी सिंधू ने 'साइबर ट्रोलिंग' से निपटने का मंत्र दिया, बताया कैसे लेना चाहिए एक्शन

Updated Jan 29, 2022 | 23:22 IST

PV Sindhu on Cyber Trolling: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने बताया कि कैसे लोग साइबर ट्रोलिंग से बचें। इंटरनेट के जरिए अपराध से निपटने का क्या है फॉर्मूला।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
पीवी सिंधू
मुख्य बातें
  • पीवी सिंधू ने साइबर ट्रोलिंग से निपटने का मंत्र दिया
  • सिंधू ने बताया कैसे हैंडल करें साइबर ट्रोलिंग और साइबर अपराध
  • भारतीय बैडमिंटन स्टार ने कहा कि वो भी कर चुकी हैं इसका सामना

शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने शनिवार को कहा कि उन्हें भी ‘साइबर बुलिंग’ और ‘ट्रोलिंग’ का सामना करना पड़ा है लेकिन इसका डटकर सामना करना चाहिए।

सिंधू ने तेलंगाना पुलिस की महिला सुरक्षा विंग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसका मकसद महिलाओं और बच्चों में साइबर दुनिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार सिंधू ने कहा कि इंटरनेट के उपयोग के बढ़ने से साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं, विशेषकर दो साल पहले कोविड-19 महामारी बढ़ने के बाद से।

विज्ञप्ति के अनुसार सिंधू ने कहा कि अगर कोई साइबर अपराध का शिकार बनता है तो उसे निकटतम पुलिस अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए।