लंदन: विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल एटीपी फाइनल्स के पहले दौर में जीतने में सफल रहे हैं। नडाल ने रूस के आंद्रे रुबलेव को एक घंटे 18 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-4 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नडाल के हवाले से लिखा है, 'अच्छी शुरुआत करना काफी महत्वपूर्ण हैं, जाहिर सी बात है यह आत्मविश्वास के लिए अहम है और सीधे सेटों में जीतने से मदद मिलती है। मैंने अपनी सर्विस शानदार की। मैं ज्यादा परेशान नहीं हुआ।'
ग्रुप लंदन 2020 का पहला मैच पिछले साल के उपविजेता डोमिनिक थीम और विजेता स्टेफानो सितसिपास के बीच खेला गया। ऑस्ट्रिया के थीम ने सितसिपास को 7-6,(7-5),4-6, 6-3 से हराया। पहले सेट के टाई ब्रेक में सितसिपास 5-3 से आगे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद वह लगातार चार अंक गंवा बैठे।
'यह बड़ी चुनौती होने वाली है'
इस पर सितसिपास ने कहा, 'यह मेरे साथ हुई अभी तक की सबसे बुरी चीच में थी। मेरे पास नेट पर गेंद थी और मैंने स्मैश मारने की जगह फोरहैंड खेलने का फैसला किया। मुझे नहीं पता कि वह किस तरह का फैसला था, लेकिन यह सही नहीं था।' नडाल अगले दौर में अमेरिका ओपन विजेता थीम का सामना करेंगे। नडाल ने कहा, 'मैं इसके लिए तैयार हूं। यह बड़ी चुनौती होने वाली है। मुझे उम्मीद है कि आज की जीत मेरी मदद करेगी।'