तस्वीर साभार: Twitter
Rohan Bopanna and Dennis Shapovalov (ATP TV)
रोम, 17 सितंबरः भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी ने गुरुवार को यहां जुआन सेबेस्टियन काबेल और राबर्ट फराह की शीर्ष वरीयता प्राप्त कोलंबियाई जोड़ी को हराकर इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बोपन्ना और शापोवालोव की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने इस एटीपी मास्टर्स प्रतियोगिता के दूसरे दौर में काबेल और फराह को 6-3 3-6 10-5 से हराया। उनका अगला मुकाबला जेरेमी चार्डी और फैब्राइस मार्टिन की फ्रांसीसी जोड़ी से होगा।
रोहन बोपन्ना और शापोवालोव ने पहले दौर में अर्जेंटीना के गुइडो पेला और चिली क्रिस्टियन गारिन को 6-4 6-4 से पराजित किया था। अब उनकी नजरें क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर कदम आगे बढ़ाने पर होगी।