लाइव टीवी

Hyderabad Encounter को लेकर फिल्म समीक्षक पर भड़कीं साइना, बोलीं- मुझे वाहवाही की जरूरत नहीं

Updated Dec 08, 2019 | 17:44 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के हैदराबाद एनकाउंटर का समर्थन पर एक मशहूर फिल्म समीक्षक ने ऐतराज जताया था। अब साइना ने ट्वीट कर उनको जवाब दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
साइना नेहवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पास एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिसा के अनुसार, जांच के लिए आरोपियों को क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए ले घटनास्थल पर ला जाया गया था। उसी दौरान आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश और पुलिस पर गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ही ढेर कर दिया। 

इस एनकाउंटर को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग पुलिस के कदम को 'वीरतापूर्ण' बता रहे हैं तो कुछ ने सवाल भी उठाए हैं। भारत की टॉप बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक और हैदराबाद की ही रहने वालीं साइना नेहवाल ने भी पुलिस की पीठ थपथपाई थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'हैदराबाद पुलिस का शानदार काम, आपको सैल्यूट।' 

हालांकि, साइना के पुलिस की तारीफ करने पर मशहूर फिल्म समीक्षक अन्ना एमएम वेट्टिकड़ ने ऐतराज जताया था। उन्होंने ट्विटर पर नाखुशी का इजहार करते हुए लिखा था कि किसी मसल पर टिप्पणी करने से पहले उसकी स्टडी करनी चाहिए। साइना ने अन्ना की इसी बात का अब जवाब दिया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि आपकी राय बलात्कारियों को नहीं बदल रही है।

साइना ने ट्विटर पर लिखा, 'पीड़िता द्वारा महसूस किए गए खौफ की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जब इन बलात्कारियों को गोली मारी गई तो मुझे खुशी है। मुझे वाहवाही की जरूरत नहीं है। आपकी राय बलात्कारियों या कानून को नहीं बदल रही है। अगर पीड़ित के पास बंदूक होती तो वह भी उन्हें गोली मार देती।'

गौरतलब है कि अन्ना ने ट्वीट किया था, 'साइना आपके इस नासमझ ट्वीट को देखकर हैरान हूं। इसमें कोई शक नहीं है कि यह आपको वाहवाही देगा, लेकिन आपके द्वारा ये बहुत बड़ा नुकसान किया गया है। लोगों तक आपकी काफी पहुंच है और आप महिलाओं के लिए रोल मॉडल भी हैं। मैं आपसे किसी मुद्दे पर टिप्पणी करने से पहले उसकी स्टडी करने की गुजारिश करती हूं।'