लाइव टीवी

इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000: समीर वर्मा को मिली हार, अश्विनी-सिक्की भी हारकर बाहर

Updated Jun 16, 2022 | 14:41 IST

Indonesia Open 1000 Tournament: इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में भारत को निराशा हाथ लगी जब समीर वर्मा हारकर बाहर हो गए। जबकि डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
समीर वर्मा
मुख्य बातें
  • इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000
  • समीर वर्मा को मिली हार
  • अश्विनी-सिक्की की जोड़ी भी हारकर हुई बाहर

बैडमिंटन जगत से भारत के लिए गुरुवार को निराशाजनक खबर आई। भारतीय शटलर समीर वर्मा इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में हारकर बाहर हो गए। उन्हें दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के ली जि जिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

दुनिया के पूर्व 11वें नंबर के खिलाड़ी समीर को छठी वरीयता प्राप्त ली ने 21-10, 21-13 से मात दी। यह ली के खिलाफ सात मुकाबलों में समीर की पांचवीं हार थी। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन किंग चेन और जिया यि फान से 16-21, 13-21 से हारकर बाहर हो गए।

एचएस प्रणय का सामना हांगकांग के एंग का लोंग एंगस से होगा जबकि एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी चीन के लिये यू चेन और यू शुआन यि से खेलेगी।