लाइव टीवी

खिलाड़ी ने किया कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन, मिली कड़ी सजा

Updated Apr 05, 2020 | 17:50 IST

सर्बिया के एक फुटबॉल खिलाड़ी को कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से कड़ी सजा चुनाई गई है।

Loading ...
Aleksandar Prijovic

बेलग्राद (सर्बिया): सर्बिया के फुटबॉल खिलाड़ी एलेक्सांद्र प्रिजोविच को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने के लिए घर में ही तीन महीने की हिरासत की सजा सुनाई गई है। सऊदी अरब के अल-इतिहाद क्लब की ओर से खेलने वाले 29 साल के स्ट्राइकर प्रिजोविच ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई के दौरान अपना दोष स्वीकार किया।

पुलिस ने प्रिजोविच और 19 अन्य लोगों को शुक्रवार को यहां एक होटल के बार में एकत्रित होकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। देश में शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।

प्रिजोविच घर में रहने के आदेशों का उल्लंघन करने वाले सर्बिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले रीयाल मैड्रिड के स्ट्राइकर लुका जोविच ने भी पिछले महीने आपात स्थिति के नियमों का उल्लंघन किया था।