लाइव टीवी

साइ ने कहा- खेलो इंडिया के 2749 खिलाड़ियों में से प्रत्येक को 30 हजार दिये

Updated May 25, 2020 | 07:50 IST

SAI gives 30,000 Rs. to 2749 players of Khelo India: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कहा है कि उसने खेलो इंडिया के 2749 खिलाड़ियों में से हर किसी को 30 हजार रुपये दिए हैं।

Loading ...
Sports authority of India
मुख्य बातें
  • साइ ने बताया कि उसने खेलो इंडिया गेम्स के खिलाड़ियों को पैसा दिया
  • भारतीय खेल प्राधिकरण ने हर खिलाड़ी को 30 हजार रुपये देने की बात कही
  • खेलो इंडिया के 2749 खिलाड़ियों में से सभी को पैसा देने का दावा

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने रविवार को कहा कि उसने खेलो इंडिया से जुड़े 2749 खिलाड़ियों में से प्रत्येक के खाते में 30,000 रुपये जमा किेये हैं और इस तरह से इसमें कुल 8.25 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। साइ की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘खिलाड़ियों के बैंक खातों में 22 मई 2020 को धनराशि भेज दी गयी थी। कुल 2893 खिलाड़ियों को यह धनराशि दी जाएगी। बाकी बचे 144 खिलाड़ियों की धनराशि मई के आखिर तक खातों में जमा कर दी जाएगी।’

यह भत्ते 2020-21 की पहली तिमाही के लिये हैं। इन भत्तों में अपने गृहनगर की यात्रा, घर में रहते हुए भोजन का खर्चा और खिलाड़ियों द्वारा किये गये अन्य खर्चे शामिल हैं। विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 21 खेलों के खिलाड़ियों को यह भत्ते दिये गये हैं।

इनमें महाराष्ट्र के सर्वाधिक 386 खिलाड़ी हैं। उसके बार हरियाणा (381), दिल्ली (225), पंजाब (202) और तमिलनाडु (165) का नंबर आता है। प्रत्येक खिलाड़ी हर वर्ष एक लाख 20 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है। यह खेलो इंडिया स्कॉलरशिप का हिस्सा है।