- ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 - 26 जनवरी के नतीजे
- पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंचे स्टेफानोस सिटसिपास
- कोलिंस और स्वियातेक ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई
स्टेफनोस सिटसिपास ने ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में अपना परफेक्ट रिकॉर्ड कायम रखते हुए 11वीं रैंकिंग वाले यानिक सिनेर को 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा यूएस ओपन चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई।
मेदवेदेव ने पहले दो सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके बुधवार को यहां आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनायी जबकि स्टेफनोस सिटसिपास को आगे बढ़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज सिटसिपास का ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में रिकॉर्ड 5-0 का है लेकिन सेमीफाइनल में वह सिर्फ एक बार जीते हैं। अब उनका सामना दानिल मेदवेदेव या फेलिक्स आगर एलियास्सिमे से होगा।
वहीं तेज गर्मी में हुए मुकाबले में इगा स्वियातेक ने 36 वर्ष की केइया कानेपी को 4-6, 7-6, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । अब उनका सामना डेनियेले कोलिंस से होगा। कोलिंस ने 36 डिग्री सेल्सियस तापमान में खेले गए मैच में एलिजे कोर्नेट को 7-5, 6-1 से हराया।