- पीवी सिंधू ने जीता साल का दूसरा खिताब, थाई खिलाड़ी को दी मात
- सिंधू ने 21-16, 21-8 के अंतर से अपने नाम किया खिताब
- थाई खिलाड़ी बुसानन ओंगबामरंगफान के पास नहीं था सिंधू के खेल का जवाब
बासेल: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। खिताबी मुकाबले में उन्होंने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान को हराया। विश्व रैंकिग में सातवें पायदान पर काबिज सिंधू ने थाईलैंड की बुसानन को लगातार गेम में 21-16, 21-8 से मात दी और पहली बार स्विस ओपन सुपर 300 खिताब पर कब्जा किया।
साल 2022 में यह सिंधू की दूसरी खिताबी जीत है। जनवरी में उन्होंने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था। बासेल सिंधू के लिए लकी रहा है। साल 2019 में उन्होंने यहीं पर वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीता था।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने 49 मिनट तक चले मुकाबले में ओंगबामरुंगफान को कोई मौका नहीं दिया। थाई खिलाड़ी ने पहले गेम में सिंधू को चुनौती देने की कोशिश की। एक वक्त मुकाबला 13-13 प्वाइंट्स की बराबरी पर था। लेकिन इसके बाद सिंधू ने दमदार खेल दिखाते हुए पहले स्कोर को 18-16 किया और फिर 21-16 के अंतर से पहला गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरा गेम पहले गेम के बिलकुल उलट था। इसमें सिंधू का दबदबा दिखा। उन्होंने 11-2 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। बुसानन ने इसके बाद वापसी की कोशिश की और दम लगाती दिखीं लेकिन सिंधु ने आसानी से दूसरे गेम के साथ-साथ खिताब अपने नाम कर लिया।