तस्वीर साभार: Twitter
Virtual madrid open
मुख्य बातें
- टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी अब ऐसे करेंगे लॉकडाउन में टाइम पास
- वर्चुअल मैड्रिड ओपन खेलते नजर आएंगे टेनिस खिलाड़ी
- दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से जारी है लॉकडाउन
मैड्रिड: कोरोना वायरस महामारी के कारण मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट रद्द होने से नोवाक जोकोविच और रफेल नडाल जैसे स्टार इस महीने के आखिर में एक आभासी प्रतियोगिता में एक दूसरे से भिड़ सकते हैं।
पेशेवर खिलाड़ी टेनिस वर्ल्ड टूर वीडियो गेम पर एक दूसरे का सामना करेंगे । इससे होने वाली कमाई कोरोना वायरस प्रभावित लोगों और जरूरतमंद खिलाड़ियों पर खर्च होगी।
मैड्रिड ओपन ने सोमवार को कहा कि वह 27 से 30 अप्रैल तक चार दिवसीय आनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करेगा। इसमें भाग लेने वालों के नाम की घोषणा जल्दी ही की जायेगी।
हर पुरूष और महिला विजेता डेढ लाख यूरो में से कुछ रकम आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को देगा । वहीं अतिरिक्त 50000 यूरो कोरोना वायरस का सामाजिक प्रभाव कम करने में खर्च होंगे ।