- टोक्यों ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होगा
- आगाज से पहले कई कोरोना केस आए हैं
- सक्रमितों को पृथकवास पर भेजा गया है
टोक्यो: ओलंपिक खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल तीन खिलाड़ियों के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाये जाने के एक दिन बाद सोमवार को खेलों से जुड़े तीन नए मामले सामने आये लेकिन इनमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। जो तीन नये मामले सामने आए हैं, उनमें खेलों से जुड़ा एक व्यक्ति है जो चीबा में रह रहा है। उसके अलावा एक ठेकेदार और एक पत्रकार का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है। इन सभी को 14 दिन के पृथकवास पर भेज दिया गया है। ठेकेदार सैतामा में रहता है।
आयोजन समिति ने कोविड-19 मामलों की अपनी दैनिक सूची में इन तीन नये मामलों का खुलासा किया। इससे खेलों से जुड़े मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है। रविवार को पहली बार खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था। ये दोनों दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी थे।
आयोजकों ने उनकी पहचान नहीं बताई थी लेकिन दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल संघ ने बयान जारी करके स्थिति स्पष्ट कर दी थी। तीसरा संक्रमित खिलाड़ी खेलों के लिये नामित होटल में रह रहा था और उनकी पहचान अभी तक पता नहीं चली है। रविवार को कुल 10 मामले सामने आये थे जिनमें पांच खेलों से संबंधित व्यक्ति, एक ठेकेदार और एक पत्रकार भी शामिल थे।