- क्या टोक्यो ओलंपिक 2020 हो जाएगा रद्द?
- आयोजकों के ताजा बयान ने उड़ाई सबकी नींद, असमंजस की स्थिति पैदा हुई
- टोक्यो ओलंपिक गेम्स के खेल गांव में कोविड मामलों में उछाल
टोक्यो 2020 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशहिरो मुतो ने मंगलवार को ओलंपिक खेलों के अंतिम समय में रद्द होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया।टोक्यो मेट्रोपोलिटियन सरकार की वेबसाइट के अनुसार, टोक्यो में मंगलवार को कोरोना के 1387 नए मामले सामने आए।
संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि क्या ओलंपिक को अभी भी रद्द किया जा सकता है क्योंकि कोविड -19 मामले बढ़ रहे हैं। इस पर मुतो ने कहा कि वह संक्रमण संख्या पर नजर रखेंगे और यदि आवश्यक हो तो अन्य आयोजकों के साथ संपर्क करेंगे।
मुतो ने कहा, "अगर कोरोना के मामले लगातार बढ़े तो हम चर्चा जारी रखेंगे। इस स्थिति पर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं या घट रहे हैं, इसलिए हम देख रहे हैं कि स्थिति के हिसाब से क्या करना चाहिए।" जापान में अभी कोरोना इमरजेंसी लगी हुई है। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होना है।