प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन के तीसरे दिन तीन मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मैच में यू मुंबा की दंबग दिल्ली से भिड़ंत होगी। इसके बाद दूसरा मुकामला तमिल थलाइवास और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा। तीसरे मैच में बंगाल वॉरियर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी।
दूसरे मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स और तमिल थलाइवाज के बीच भिड़ंत हो रही है। पहले मैच में बेंगलुरू को हार का सामना करना पड़ा था वहीं तमिल थलाइवाज का पहला मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था। बेंगलुरू बुल्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 38-30 के अंतर से जीत हासिल की। मैच में एक-एक अंक के लिए दोनों टीमों को संघर्ष करना पड़ा। मैच के दोनों हाफ में बुल्स ने 19-19 प्वाइंट्स हासिल किए। वहीं पहले हाफ में 13 अंक हासिल करने वाली तमिल थलाइवास दूसरे हाफ में 17 अंक लेकर भी मैच अपने पाले में करने में असफल रही। मैच में कई बार टीमें बराबरी करती दिखीं लेकिन अंत में बाजी बेंगलुरू बुल्स के हाथ लगी।
दिल्ली की फिर दिखी दबंगई, मुंबई को दी 31-27 से मात
दबंग दिल्ली ने कप्तान नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी टीम को यू मुंबा के खिलाफ मुकाबले में 31-27 के अंतर से जीत दिलाई। मैच के पहले हाफ में मुंबई का पलड़ा भारी था लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने शानदार खेल दिखाया और मैच का पासा पलट दिया। पहले हाफ में मुंबई की टीम 12-10 से आगे थी लेकिन दूसरे हाफ में मुंबई की नहीं चली। नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है।
दिल्ली और मुंबई दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी। दिल्ली ने जहां पटना को 41-30 के अंतर से मात दी थी वहीं यू मुंबा ने बेंगलुरू बुल्स को 46-30 के बड़े अंतर से मात दी थी। मुंबई की जीत के हीरो अभिषेक सिंह रहे थे। ऐसे में दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं।
बेंगलुरू बुल्स ने तमिल थलाइवास को कांटे की टक्कर के बीच 38-10 के अंतर से जीत दर्ज की। यह बेंगलुरू की सीजन की पहली जीत है।