लाइव टीवी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर सुहास यथिराज को दी शुभकामनाएं, बहुत प्‍यारा संदेश दिया

Updated Sep 05, 2021 | 14:03 IST

Narendra Modi wishes Suhas Yathiraj on phone: सुहास यथिराज ने टोक्‍यो पैरालंपिक्‍स में रविवार को बैडमिंटन में सिल्‍वर मेडल जीता। नोएडा के डीएम को फाइनल में फ्रांस के लुकास मजुर के हाथों शिकस्‍त मिली।

Loading ...
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुहास यथिराज से फोन पर बातचीत की
  • सुहास यथिराज ने टोक्‍यो पैरालंपिक्‍स में सिल्‍वर मेडल जीता
  • सुहास यथिराज को फाइनल में फ्रांस के लुकास मजुर से शिकस्‍त मिली

भारत के सुहास यथिराज रविवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में शीर्ष वरीय फ्रांस के लुकास मजुर से करीबी मुकाबले में हार गये, जिससे उन्होंने ऐतिहासिक रजत पदक से अपना अभियान समाप्त किया। मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुहास से फोन पर बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने सुहास को एक बात कही, जिससे देशवासियों को एक खूबसूरत संदेश मिला। पीएम मोदी ने कहा कि आपने दिव्‍यांगता को शक्ति में बदलकर इतना बड़ा काम किया है कि प्रधानमंत्री आपसे बात करने को लालायित हुआ। सुहास ने पीएम मोदी को धन्‍यवाद अदा करते हुए कहा कि आपने हमारा हौसला जिस तरह से बढ़ाया, उससे काफी मदद मिली। आपके शब्‍दों ने हमें कुछ करने की प्रेरणा दी।