- 5G सर्विसेज को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में उपलब्ध कराया जाएगा
- 5G सेवाएं पहले फेज में केवल 13 शहरों में मौजूद होंगी
- यहां देखें शहरों की लिस्ट
5G Service In India: 5G सर्विसेज भारत में बेहद जल्दी लॉन्च होने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल अपनी 5G सेवाएं इस महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती हैं। एक हालिया रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि भारत सरकार द्वारा 29 सितंबर को IMC (इंडियन मोबाइल कांग्रेस) के उद्घाटन समारोह में 5G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च भी किया जा सकता है। इसके अलावा पीएम मोदी ने भी हाल ही में कहा था कि भारत में 5G जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
रिपोर्ट्स की माने तो 5G सर्विसेज को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में उपलब्ध कराया जाएगा। पहले फेज में केवल चुनिंदा शहर ही होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक 5G सेवाएं पहले फेज में केवल 13 शहरों में मौजूद होंगी।
खरीदना चाहते हैं नया 5G फोन? सस्ता हो गया है Samsung का ये धमाकेदार फीचर्स वाला हैंडसेट
इन शहरों में 5G आएगा सबसे पहले:
- अहमदाबाद
- बेंगलुरु
- चंडीगढ़
- चेन्नई
- दिल्ली
- गांधीनगर
- गुरुग्राम
- हैदराबाद
- जामनगर
- कोलकाता
- लखनऊ
- मुंबई
- पुणे
अब सवाल ये है कि क्या इन शहरों में रहने वाले सभी लोगों को 5G सर्विसेज का एक्सेस मिलेगा? तो जवाब है नहीं। बहुत हद तक ये संभव है कि इन शहरों में 5G का एक्सेस केवल चुनिंदा जगहों पर ही दिया जाए। यानी सीधे शब्दों में कहें तो 5G का एक्सेस सभी तक पहुंचने में अभी और टाइम है।
5G price in India: 5G के लिए कितने चुकाने होंगे पैसे? कैसा होगा आपका फेवरेट पैक?
रिलायंस जियो से उम्मीद है कि शायद कंपनी अपने AGM के दौरान 5G सेवाओं को लॉन्च कर दे। वहीं, Airtel इसी महीने के अंत तक 5G सर्विसेज को लॉन्च कर सकता है। भारत में एयरटेल और जियो के बीच बड़ा मुकबला है। देखना दिलचस्प होगा कि कौन सबसे पहले देश में 5G नेटवर्क को लाता है।