लाइव टीवी

Airtel Payments Bank : एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने ऐप में शामिल किए दो नए फीचर्स, पेमेंट करना होगा आसान

Updated Oct 07, 2020 | 10:56 IST

एयरटेल पेमेन्ट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने अपने ऐप में अब दो नए फीचर्स - स्मार्ट ईपीओएस और ऑन-डिमांड सेटलमेन्ट को शामिल किया है। 

Loading ...
एयरटेल पेमेन्ट्स बैंक

नई दिल्ली : एयरटेल पेमेन्ट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने अपने ऐप को अपग्रेड किया है। इस अपग्रेडेशन से उसके मर्चेट पार्टनर्स कई प्रकार के डिजिटल फायदों के साथ और ज्यादा सशक्त होंगे और उनकी भुगतान यात्रा भी अधिक आसान होगी। मर्चेट्स के लिए एयरटेल पेमेन्ट्स बैंक ऐप में अब दो नए फीचर्स - स्मार्ट ईपीओएस (Smart EPOS) और ऑन-डिमांड सेटलमेन्ट (On-Demand Settlement) शामिल किए गए हैं। 

एयरटेल पेमेन्ट्स बैंक से ऐसे करें डिजिटल भुगतान

Smart EPOS (प्वाइंट-ऑफ-सेल) से मर्चेंट्स डिजिटल भुगतान लेने के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग एक POS मशीन की तरह कर सकते हैं और उन्हें कैश रखने की चिंता नहीं रहेगी।  -मर्चेंट्स को ऐप में Smart EPOS ऑप्शन सिलेक्ट करना है और किए जाने वाले भुगतान के लिए मोबाइल स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा। राशि मर्चेट के ऐप से जुड़े बैंक खाते में तुरंत क्रेडिट हो जाएगी। इससे फिजिकल QR कोड रखने या होम डिलीवरी में भुगतान लेने के लिए अतिरिक्त उपकरण रखने की जरूरत नहीं होगी। मर्चेंट्स जीरो कमिशन चार्जेस के साथ भी भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

नए On-Demand Settlement फीचर से मर्चेंट अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी अपने भुगतानों को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। पैसा मर्चेंट के रजिस्टर्ड बैंक खाते में तुरंत क्रेडिट हो जाता है।

और भी कई फीचर्स

इसके अलावा भी कई अन्य फीचर्स हैं। मर्चेंट्स आसानी से अपनी दैनिक आय पर नजर रख सकते हैं, ट्रांजैक्शन स्टेटमेन्ट, पेमेन्ट सेटलमेन्ट की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं, और अपने लिए शॉप इंश्योरेंस भी खरीद सकते हैं। किसी भी तरह की समस्या होने पर मर्चेट्स हेल्प एंड सपोर्ट सेक्शन में जा सकते हैं।

एयरटेल पेमेन्ट्स बैंक को 15 लाख मर्चेंट्स

एयरटेल पेमेन्ट्स बैंक के पास विभिन्न कैटेगरीज और फॉर्मेट्स में करीब 15 लाख मर्चेंट्स हैं। बैंक ने अपने मर्चेट्स की संख्या को बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है और इसकी योजना आने वाले महीनों में अपने नेटवर्क में एक मिलियन से ज्यादा नये मर्चेट्स को जोड़ने की है।

डिजिटल भुगतान में महत्वपूर्ण भूमिका

एयरटेल पेमेन्ट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि मर्चेंट्स पार्टनर्स जमीनी स्तर पर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें इस्तेमाल में आसान भुगतान समाधानों से सशक्त बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। नये समाधानों से मर्चेट्स एक बाधारहित और सुरक्षित डिजिटल प्रक्रिया द्वारा पेमेन्ट प्राप्त और सेटल कर सकते हैं। यह कैशलेस इकोनॉमी बनाने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक और कदम है।"