- एयरटेल ने अपनी सेवाओं की दर बढ़ा दी है, जिसके बाद उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
- एयरटेल की नई दरें 3 दिसंबर से लागू हो गई हैं।
- एयरटेल 20 रुपये और 50 रुपये का टॉक टाइम रिचार्ज प्लान वापस लेकर आई है।
नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने अपनी टेलीकॉम सेवा दरों में वृद्धि कर दी है। एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान (बढ़ी हुई कीमतों के साथ) आज से लागू हो गए हैं। उम्मीद है कि टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही अपने उपभोक्ताओं के लिए नए प्लान लेकर आएंगी। जिसमें ग्राहकों को ज्यादा फायदा होगा। एयरटेल ने अपने नए टैरिफ चार्ज लागू होने के बाद दो सस्ते टॉक टाइम प्लान जारी किए हैं, जो 20 रुपये और 50 रुपये में आते हैं।
इन प्लान्स का इस्तेमाल उपभोक्ता दूसरे नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग के लिए कर सकते हैं। ध्यान दें कि जियो की तरह ही अब एयरटेल ग्राहकों को भी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे। जियो की तरह ही वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने भी अपने उपभोक्ताओं पर दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगा दिया है।
एयरटेल के नए प्लान एफयूपी लिमिट के साथ आते हैं, यहां तक एयरटेल का 2,398 रुपये का प्लान नॉन एयरटेल नेटवर्क पर 12000 मिनट की कॉलिंग के साथ आता है। इस वैधता एक साल की है।
वहीं जो यूजर्स 148 रुपये, 248 रुपये, 298 रुपये या 398 रुपये के रिचार्ज प्लान खरीदते हैं उन्हें 1000 नॉन एयरटेल कॉलिंग मिनट्स मिलेंगे। साल 2018 की तरह एयरटेल ने कई रिचार्ज प्लान जारी किए हैं, लेकिन इनमें से कोई भी प्ला फुल टॉक टाइम के साथ नहीं आता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 1000 रुपये और 5000 रुपये का टॉक टाइम प्लान उपलब्ध है, लेकिन इस प्लान में कंपनी फुल टॉकटाइम नहीं दे रही है। यूजर्स को क्रमश 7.47 रुपये (10 रुपये),14.95 रुपये (20 रुपये), 39.37 रुपये (50 रुपये), 81.75 रुपये (100 रुपये), 423.73 रुपये (500 रुपये), 847.46 रुपये (Rs 1,000 रुपये) और 4,237.29 रुपये (5000 रुपये) का टॉक टाइम मिलेगा।