- Asus ROG Phone 6 की कीमत सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये रखी गई है
- Asus ROG Phone 6 Pro की कीमत सिंगल 18GB + 512GB वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये रखी गई है
- फिलहाल कंपनी उपलब्धता के संदर्भ के बारे में जानकारी नहीं दी है
Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन्स हैं और इनमें फ्लैगशिप Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यहां 18GB तक रैम सपोर्ट भी दिया गया है। दोनों ही फोन्स की बैटरी 6,000mAh की है और यहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है।
Asus ROG Phone 6 की कीमत सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये रखी गई है। इसी तरह Asus ROG Phone 6 Pro की कीमत सिंगल 18GB + 512GB वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये रखी गई है। फिलहाल कंपनी उपलब्धता के संदर्भ के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसके लिए आप कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो कर सकते हैं। ROG Phone 6 को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, Pro वेरिएंट को केवल वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
अगर घर को सस्ते में बनाना चाहते हैं Smart, तो खरीद लें ये 5 प्रोडक्ट्स
Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
दोनों के काफी सारे स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। ये दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 12 बेस्ड ROG UI पर चलते हैं और इनमें 1200 nits तक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट, 23ms टच लेटेंसी, 720Hz टच सैंपलिंग रेट और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080x2,448 पिक्सल) Samsung AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही प्रो मॉडल में बैक पैनल में एक छोटा PMOLED डिस्प्ले ROG विजन के साथ दिया गया है।
दोनों ही फोन्स में Adreno 730 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। रेगुलर मॉडल में 12GB तक LPDDR5 रैम और प्रो मॉडल में 18GB तक LPDDR5 रैम दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में GameCool 6 कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
घर बन जाएगा थिएटर! OnePlus का 50-इंच 4K TV हुआ लॉन्च, कीमत 33 हजार से कम
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन्स के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP कैमरा फ्रंट में दिया गया है। यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। दोनों ही फोन्स की बैटरी 6,000mAh की है और इनमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। दोनों के साथ कई एक्सेसरीज भी ग्राहकों को मिलेंगे।