- फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP कैमरा और फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है
- ये Windows 11 OS पर चलता है
- डिस्प्ले में Dolby Vision टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मौजूद है
Asus ने भारत में अपने नए 'डिटैचेबल' लैपटॉप को लॉन्च किया है। ये लैपटॉप Asus Vivobook 13 Slate OLED (T3300) है। जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि इस डिवाइस में OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस नए लैपटॉप के मेजर फीचर्स की बात करें तो इसमें स्लिक डिजाइन, दो कैमरे और Asus Pen 2.0 स्टाइलस सपोर्ट, Dolby Atmos एंड Vision सपोर्ट दिया गयाहै। साथ ही स्लिक डिजाइन वाला होने के बाद भी इसमें ढेरों कनेक्टिविटी पोर्ट्स मौजूद हैं।
Asus Vivobook 13 Slate OLED की कीमत भारत में 4GB रैम और 128GB eMMC स्टोरेज ऑप्शन के लिए 45,990 रुपये रखी गई है। हालांकि, इस ऑप्शन में स्लीव, स्टैंड, स्टाइलस और स्टाइलस होल्डर जैसे एक्सेसरीज नहीं मिलेंगे। एक्सेसरीज के साथ आने वाले सेम स्टोरेज ऑप्शन के लिए ग्राहकों को 57,990 रुपये देना होगा। इस लैपटॉप के टॉप 8GB + 256GB SSD मॉडल की कीमत 62,990 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है।
Samsung का ये नया 5G स्मार्टफोन 8 मार्च को होगा भारत में लॉन्च, 20 हजार के अंदर हो सकती है कीमत
Asus Vivobook 13 Slate OLED (T3300) के स्पेसिफिकेशन्स
इस 2-इन-1 लैपटॉप में 550 nits पीक ब्राइटनेस, 0.2 ms रिस्पॉन्स टाइम और 1.07 बिलियन कलर्स के साथ 13.3-इंच फुल-HD OLED HDR डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही डिस्प्ले में Dolby Vision टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मौजूद है। इसके तीनों स्टोरेज ऑप्शन्स में Intel Pentium Silver N6000 CPU का सपोर्ट दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ Intel UHD इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स भी दिया गया है।
जानें क्या होता है Dropper मैलवेयर और इससे कैसे बचें?
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP कैमरा और फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें दो USB-C 3.2 Gen 2 पोर्ट्स, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक micro-SD कार्ड रीडर दिया गया है। यहां फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन में मौजूद है। यहां पैकेजिंग में आपको फुल साइज कीबोर्ड और Asus Pen 2.0 स्टाइलस भी मिलेगा। ये Windows 11 OS पर चलता है।