- (BSNL) अपने फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों को कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है
- BSNL अपने 999 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hotstar Premium का बेनिफिट देता है
- कंपनी के 999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 2TB तक मंथली डेटा ऑफर किया जाता है
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों को कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है। साथ ही कंपनी अपने दो हाई-एंड प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar Premium बेनिफिट भी देती है। ये ब्रॉडबैंड प्लान्स 1,499 रुपये और 999 रुपये वाले हैं। दोनों ही पुराने प्लान्स हैं लेकिन अब इनमें नए यूजर्स को डिस्काउंट दिया जा रहा है।
BSNL अपने 999 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hotstar Premium का बेनिफिट देता है। इन प्लान्स में पहले भी OTT का सब्सक्रिप्शन दिया जाता था। यानी मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया हैा हालांकि, अब नए यूजर्स को पहले महीने के बिल में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
15 हजार तक है बजट? ये हैं भारत में अभी खरीदने के लिए टॉप 5 स्मार्टफोन्स
BSNL के 1,499 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 300 Mbps डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड दी जाती है। यूजर्स को इस प्लान में 4TB या 4000GB तक डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही यूजर्स को इसमें फ्री में फिक्स्ड-लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन भी दिया जाता है।
नए यूजर्स को इस प्लान में पहले महीने के बिल में 500 रुपये तक 90 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही FUP डेटा खत्म हो जाने के बाद नेट की स्पीड घटकर 4 Mbps तक हो जाएगी। कंपनी इसे फाइबर अल्ट्रा प्लान कहती है।
अब कंपनी के 999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 2TB तक मंथली डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही इसमें 150 Mbps की स्पीड दी जाती है। फिलहाल कोई ब्रॉडबैंड कंपनी इस रेंज में फ्री Disney+ Hotstar Premium का बेनिफिट नहीं देती।
Xiaomi की वेलेंटाइन स्पेशल सेल: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, देखें लिस्ट
JioFiber और Airtel Xstream Fiber द्वारा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। लेकिन, वो प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं होता।