नई दिल्ली: प्रीपेड सेगमेंट में रिचार्ज विकल्प के मामले में बीएसएनएल टॉप पर है। पिछले साल के अंत में बीएसएनएल ने 1999 रुपये का अपग्रेडेड प्लान पेश किया था, जिसमें प्रतिदिन 3 जीबी डेटा, बीएसएनएल टीवी का सब्सक्रिप्शन और 250 मिनट्स वॉइस कॉलिंग के लिए प्रतिदिन मिलते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। वहीं बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में एक अन्य प्लान है, जो एक साल की वैधता के साथ आता है।
बीएसएनएल 1699 रुपये का प्लान भी प्रदान कर रही है, जो 1999 रुयपे के प्लान की तरह की लगभग सभी लाभ प्रदान करता है। बीएसएनएल का 1699 रुपये का प्लान ओपन मार्केट रिचार्ज है, जबकि 1999 रुपये का रिचार्ज प्लान चुनिंदा सर्किल चेन्नई, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में उपलब्ध है।
BSNL Rs 1,699 and Rs 1,999 Prepaid Plans
जैसी की पहले ही बताया गया है कि 1999 रुपये का प्लान एक लॉन्ग टर्म प्लान है। इसके अतिरिक्त बीएसएनएल कई सर्किल स्पेसिफिक प्लान भी प्रदान करता है। जैसे 1,188 रुपये का मुरुथम प्लान जो चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में उपलब्ध है। 1584 रुपये का प्लान जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में उपलब्ध है। हालांकि इन सर्किल प्लान में 1699 रुपये और 1999 रुपये के प्लान की तरह लाभ नहीं मिलते हैं।
1699 रुपये के प्लान में उपभोक्ताओं को 2 जीबी डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, बीएसएनएल ट्यून सब्सक्रिप्शन आदि लाभ मिलते हैं। इस प्लान में उपभोक्ता एक दिन में सिर्फ 250 मिनट्स ही फ्री कॉल कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर 1999 रुपये के प्लान में उपभोक्ताओं को 3 जीबी डेटा प्रतिदिन, 250 मिनट्स वॉइस कॉलिंग के लिए, 100 एसएमएस प्रतिदिन, बीएसएनएल टीवी सब्सक्रिप्शन और बीएसएनएल ट्यून सब्सक्रिप्शन मिलता है।
1999 रुपये के रिचार्ज पर मिल रही ज्यादा वैलिडिटी
बीएसएनएल ने रपब्लिक डे 2020 के मौके पर 1999 रुपये के प्लान में एक्स्ट्रा लाभ जोड़ दिया है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को अब 436 दिनों की वैधता मिल रही है। दरअसल, बीएसएनएल ने 1999 रुपये के प्लान की वैधता 71 दिनों के लिए बढ़ा दी है। जिसके बाद इस प्लान की वैधता 365 दिनों से बढ़कर 436 दिनों तक पहुंच जाती है।