- बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को टोटल 30 दिन की वैलिडिटी दी जाती है
- एयरटेल के 299 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है
- Vi के इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों को 299 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। ऐसा ही प्लान बाकी प्राइवेट कंपनियां जैसे Jio, Airtel, और Vi भी ऑफर करती हैं। ऐसे में यहां हम आपको इन सभी कंपनियों के 299 रुपये वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।
BSNL का 299 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को टोटल 30 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। साथ ही इसमें ग्राहकों को रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा इसमें और कोई फायदे नहीं मिलते। लेकिन, सबसे खास बात इसकी वैलिडिटी है। क्योंकि, बाकी किसी भी कंपनी के 299 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी नहीं दी जाती है।
7000mAh की काफी बड़ी बैटरी के साथ ये नया फोन हुआ लॉन्च, कीमत 11,499 रुपये
Airtel का 299 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 299 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। साथ ही यहां ग्राहकों को रोज 1.5 डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS दिया जाता है। इन सबके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन के लिए Xstream मोबाइल पैक, Apollo 24 | 7 Circle, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk म्यूजिक का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है।
Jio का 299 रुपये वाला प्लान
कंपनी अपने 299 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100 SMS देती है। साथ ही इसमें ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo का ये नया फोन हुआ लॉन्च, कीमत 14 हजार से कम
Vi का 299 रुपये वाला प्लान
Vi के 299 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स दिए जाते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। साथ ही इसमें ग्राहकों को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, Vi™ movies and TV का एक्सेस और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स दिए जाते हैं।